Porter Delivery Partner Id Kaise Banaye

Porter Delivery Partner Id Kaise Banaye: पोर्टर पर आईडी बनाए, पैसा कमाए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं Porter Delivery Partner Id Kaise Banaye. यदि आप porter के साथ काम करना चाहते हो तो यहां लेख आपके लिए है। पॉटर एक ऑनलाइन कोरियर एप्लीकेशन है जो ग्राहक के सामानों को बहुत ही कम समय में शहर के विभिन्न जगह तक पहुंचना है porter app बहुत फेमस हो रहा है क्योंकि इस ऐप के माध्यम से आप अपने सामान को शहर के किसी भी जगह भिजवा सकते हैं इसमें आपको बाइक फोर व्हीलर जैसे गाड़ियों का सुविधा मिलता है।

दोस्तों अगर आप किसी पार्टटाइम काम कि तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यहां एक अच्छा मौका है पोर्टर पर आपको आसानी से काम मिल जाता है। इस अप पर आप पार्ट टाइम काम भी कर सकते है यहां ऐप एकदम जोमैटो, स्विग्गी जैसे प्लेटफार्म की तरह ही काम करता है लेकीन इनका काम ग्राहकों के सामानों को दूसरे जगह तक पहुंचाना है।

इस पर आप पार्ट टाइम काम करके दिन का 1000 से 2000 रुपए आराम से कमा सकते है आपको पर कोरियर का 200रु से 500रु तक मिलता है।

Porter एक मोबाईल एप्लीकेशन है जिस पर आप आईडी बनाकर पैसा कमा सकते हैं Porter पर Porter Delivery Partner Id Kaise Banaye जानने के लिए हमारे लेख को अंत तक पढ़िए।

इस लेख पर आप जानेंगे Porter kya hai, porter delivery partner id kaise banaye, porter delivery partner kaise bane, porter se paisa kaise kamaye आदि।

Porter क्या है?

Porter एक मोबाइल कोरियर डिलीवरी एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप अपने सामानों को घर बैठे कोरियर करवा सकते हैं इस ऐप पर आप अपने मोबाइल से पुरा काम कर सकते हैं यहां एप्लीकेशन आपके सामानों को बहुत ही काम दामों पर एक शहर के विभिन्न जगह पहुंचता है 

यहां ऐप एकदम सुरक्षित है आप अपने सामान को ऑनलाइन ट्रैक कर सकते हैं porter के मालिक प्रणव गोयल जी है अगस्त 2014 में इस ऐप को बाजार में लाया गया था।

App nameporter
rating4.8 ⭐
ownerPranav goel
download1cr+
Official website https://porter.in/

porter डिलीवर पार्टनर आईडी कैसे बनता है?

Step 1: आपके फोन में प्लेस्टोर से porter delivery partner ऐप को डाउनलोड करे।

Step 2: ऐप को चालू करें आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा आप सभी परमिशन को ऑलवेज कर देना है। और भाषा चुन लेना है।

Step 3: आपका मोबाइल नंबर टच कर लेना है टर्म एंड कंडीशन के बॉक्स को भर देने है लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक कराना है 

Step 4: आपके टू व्हीलर और फोर व्हीलर का नंबर डाले। Proceed पर क्लिक करें 

Step 5: आपके सामने एक और नया पेज खुल कर सामने अजायेगा। उसमें आपका driving licence नंबर, नाम, सिटी और गाड़ी चुने अप्लाई करें।

Step 6: आप अपना डॉक्यूमेंट को अपलोड पर क्लिक कर देना है।

Step 7: आपको अप में मांगी कई सभी डॉक्यूमेंट को अपलोड कर देना है कैसे आधार कार्ड बाइक आरसी ड्राइविंग लाइसेंस पैन कार्ड गाड़ी इंश्योरेंस आदि पर क्लिक करके अप्लाई करें देना है।

Step 8: आपके सामने ट्रेनिंग का ऑप्शन आ जाएगा उस पर क्लिक करें। 

Step 9: इसके बाद आपको आवश्यक जानकारी के रूप में कुछ आएगा मोबाइल फोन ऑप्शन के रूप में देना है।

Step 10: आपका ट्रेनिंग कंप्लीट होने के बाद आपको ओरिजनल डॉक्यूमेंट के साथ ऑफिस में चले जाना है इसके बाद आपका delivery partner id बन जायेंगे।

इसे भी पढ़ें > Zepto delivery partner id kaise banaye। पार्टनर, पैसा कैसे कमाएं, use कैसे करे सभी जानकारी

porter डिलीवर पार्टनर बनने के लिए योग्यता

  • porter पर डिलीवरी पार्टनर बनाने के लिए आपके पास कुछ जरूरी skils होना जरूरी है।
  • आपकी उम्र 18 साल के ऊपर होना आवश्यक है।
  • पोर्टर के साथ काम करने के लिए आपके पास two wheeler aur fore wheeler होना चाहिए।
  • आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी का लाइसेंस होना चाहिए।
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।

porter se paisa kaise kamaye 

Porter एक कोरियर डेलिवरी ऐप है इस ऐप के माध्यम से ग्राहकों के सामानों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ट्रांसफर करने के लिए उपयोग किया जाता है यहां बहुत ही फेमस एप्लीकेशन है इसमें आप अपने घर या दुकान के बड़े-बड़े सामान जैसे फ्रिज, कूलर, वॉशिंग मशीन, जैसे भारी भारी सामानों को ट्रांसफर करते है इसमें आपको पर डिलीवरी का 500 से 2000 तक कमा सकते हैं किलोमीटर के अनुसार आपको पैसा मिलता है 

Porter में से पैसा कैसे निकाले ?

  • Porter ऐप चालू करके थ्री डॉट पर क्लिक करें।
  • आपके सामने बैलेंस दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • Withdrawal पर क्लिक करे।
  • आपके पास 24 घंटों के अन्दर आपके खाते में पैसा अजाता है।

Note – पैसा विड्रॉल करने से पहले आपको डॉक्यूमेंट के अंदर अपना पासबुक और pan कार्ड अपलोड करें दे।

FAQ

1.पोर्टर क्या है?

Porter एक कोरियर डिलीवरी एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप अपने सामानों को घर बैठे कोरियर करवा सकते हैं इस ऐप पर आप अपने मोबाइल से पुरा काम कर सकते हैं।

2. पोर्टर से दिन का कितना पैसा कमा सकते हैं?

आप पोर्टर पर फुल टाईम काम करके दिन का 600 से 1200 रूपए दिन का कमा सकते हैं लेकिन आपको दूर दूर तक आर्डर डिलिवरी करना होता है।

3.पोर्टर कांटेक्ट नंबर क्या है?

Customer support नंबर 022 4410 4410 और इमेल आईडी help@porter.inor है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top