Slice Se Loan Kaise Le: कई सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको तुरंत पैसों की आवश्यकता होता है बहुत सारे रिश्तेदारों परिवारों दोस्तों से मांगने पर भी नहीं मिलता इसी समय से निकलने के लिए बहुत सारे फाइनेंस कंपनी द्वारा लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्रदान किया जाता है।
दोस्तों Slice एक मोबाइल लोन एप्लीकेशन है जो आपको घर बैठे लोन की सुविधा सबसे आसान विधि से प्राप्त करने के लिए माध्यम प्रदान करता है हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Slice क्या है?, Slice के फायदे, Slice के लिए दस्तावेज, Slice के लिए योग्यता आदि से जुड़ी नवीनतम जानकारी देने वाले हैं।
Slice क्या है
Slice एक मोबाइल फाइनेंस लोन एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से यूजर लोन प्राप्त कर सकता है। इस एप्लीकेशन को 1 जुलाई 2015 में शुरू किया गया था यह एक भरोसमंद प्लेटफॉर्म बन चुका है। इसमें आपको बहुत ही काम ब्याज दर पर लोन मिलने की सुविधा मिल जाता है।
एप्लिकेशन नाम | Slice App |
कंपनी नाम | स्लाइस, फिनटेक कंपनी |
डॉउनलोड | 54 एमबी |
रेटिंग | 4.5 (प्ले स्टोर) |
टोटल डॉउनलोड | 1cr+ |
कैटेगरी | पर्सनल लोन |
Slice के फायदे
- एप्लीकेशन के कुछ जबरदस्त फायदे यूजर को देखने को मिलता है जो कि नीचे निम्नलिखत है
- यह एप्लीकेशन दूसरे एप्लीकेशन के मुकाबले कम ब्याज दर पर लोन देता है।
- यूजर को लोन लेने के लिए बहुत ही काम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
- लोन का राशि यूजर के खाते में जमा होने के लिए महज कुछ घंटे का ही समय लगता है।
Slice के लिए दस्तावेज
दोस्तों slice से लोन प्राप्त करने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत होती है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैक खाता
- मोबाईल नंबर
Slice के लिए योग्यता
Slice एक फाइनेंस लोन देने वाला एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए तथा आवेदन करने वाले यूजर का उम्र 18 वर्ष से ऊपर होना आवश्यक है।
Slice को डॉउनलोड कैसे करें
Slice एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको प्लेस्टोर पर जाना होगा सर्च बार पर क्लिक करके Slice लिख कर सर्च करना है। आपके सामने एप्लीकेशन दिखाई देने लगेगा उसे पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
Slice से लोन कैसे ले
Slice से लोन लेने के लिए निचे दिए गए बिंदुओं को ध्यानपूर्वक पढ़िए।
- सबसे पहले ऐप को ओपन करें।
- नीचे लोगों का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करके अपने मोबाइल पर उपस्थित जीमेल आईडी तथा मोबाइल नंबर डालकर Sign करना होगा।
- दाएं तरफ मेनू का ऑप्शन दिखाई देगा उसे पर क्लिक करें तथा प्रोफाइल कंप्लीट के ऑप्शन पर क्लिक करके निजी जानकारी को भर दे जैसे नाम, जन्म तिथि, पैन कार्ड नंबर आदि।
- जरूरी दस्तावेजों को ऑनलाइन स्कैन करके अपलोड करना होगा।
- उसके बाद आपको अपनी आए से जुड़ी जानकारी जैसे आपकी वार्षिक आय कितनी है उसे दर्ज करें।
- मोबाइल नंबर से लिंक बैंक खाता की जानकारी कैसे अकाउंट नंबर तथा सीआईएफ कोड डाले।
- आप जितना लोन प्राप्त करना चाहते हैं उसे दर्ज करें।
- नीचे सबमिट के बटन मिलेगा उसे पर क्लिक करें आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
Slice से पैसा कैसे कमाएं
Slice एप्लीकेशन से आसानी शेखर बैठकर पैसा भी कमाया जा सकता है इसके लिए आपको एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना अच्छे से सीखना होगा। इसमें आपको किसी भी तरह का टैक्स करने को नहीं दिया जाता है ना कि किसी भी तरह का कोई गेम खेलने को मिलेगा। बस आपको अपने दोस्तों को शेयर करके उनके मोबाइल पर एप्लीकेशन को डाउनलोड करके सेटअप यानी केवाईसी करना होगा।
FAQ
1.क्या Slice एप्लीकेशन से लोन प्राप्त करने के लिए सिबिल स्कोर अच्छा होना आवश्यक है?
दोस्तों आपको जानकारी के लिए बता दूं कि कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन जिसके माध्यम से लोन दिया जाता है वे सभी सिबिल स्कोर अच्छा होना पर ही लोन देते हैं।
2.Slice से कितने ब्याज दर पर लोन मिलता है?
Slice से 0% ब्याज दर (1 महीने का लोन लेने पर ) लोन ले सकते है।
3.Slice से अधिकतम कितना लोन ले सकते है?
Slice से अधिकतम 5 लाख रुपए तक लोन ले सकते हैं।
4.क्या Slice लोन एप्लिकेशन आरबीआई से Approved है?
हां Slice और इसके सभी पार्टनर्स आरबीआई के द्वारा मान्यता प्राप्त है।