दोस्तों आज मैं अब लोगों को बताने जा रहा है zepto delivery partner id kaise banaye. दोस्त यदि आप Zepto में नौकरी करने की सोच रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। आप लोगों को पता ही होगा बाजार में कई सर ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी ऐप उपलब्ध जैसे कि ब्लैंकेट जिओमार्ट, फ्लिपकार्ट ग्रॉसरी आदि जो कस्टमर को अच्छा सुविधा प्रदान कर रहा है। और हाल ही में zepto app बहुत फेमस हो रहा क्योंकि ऐप का वादा 10 मिनट के अंदर आर्डर किए हुए सामान को आपके घर तक डिलीवर करना है।
Zepto एक मोबाइल एप्लीकेशन है। जिस पर आप आईडी बनाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं zepto पर zepto delivery partner id kaise banaye जानने के लिए हमारे लेख को पढ़ें
इस लेख में आप जानेंगे कि zepto kya hai, zepto kaise use kare, zepto delivery partner kaise bane, zypto se paise kaise kamaye कि जानकारी दिया जाएगा।
Zepto क्या है?
Zepto एक मोबाइल ग्रॉसरी क्विक डिलीवरी एप्लीकेशन है। जिसकी मदद से किराने का सामान आप घर बैठे ऑर्डर कर सकते है। इस ऐप से आपका सामान 10 मिनट के अंदर आपके घर पहुंच जाता है यहां एक फास्ट delivery एप्लीकेशन है इस पर सब्जी, फल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और घर के सभी सामानों को मोबाइल के माध्यम से आर्डर कर सकते हैं।
Zepto को दो दोस्तों ने मिलकर 2021 में शुरू किया था दीपेंद अग्रवाल और केबलाय बोहरा zepto के owner है। और यहां भारत के 10 शहरों से भी ज्यादा जगह पर काम कर रहा है।
इसे भी पढ़ें>jackport party app se paise kaise kamaye। मोबाइल से गेम खेल कर पैसा कमाए 2024
zepto overview
app name | zepto |
rating | 4.4 ⭐ |
download | 1cr+ |
owner | Aadit Palicha and Kaivalya Vohra |
official website | https://www.zeptojob.com/ |
Zepto delivery पार्टनर आईडी कैसे बनाए?
Zepto डिलीवरी पार्टनर आईडी बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए बिंदुओं को धनपूर्वक देखें।
- playstores चालू करें और सच बार पर क्लिक करें।
- Zepto सर्च करे और डाऊनलोड कर लें।
- ऐप को ओपन करे ।
- मोबाइल नंबर दर्ज करे। Send OTP पर क्लिक करें
- OTP डाले और आपका नाम, ईमेल I’d, डाले।
- प्रोफाइल पर क्लिक करके पासपोर्ट फोटो, पिन कोड, आधार कार्ड, बैंक खाता upload करे।
- Zepto से verification होने के बाद आपको welcome message आजाएगा।
zepto delivery पार्टनर आईडी के लिए दस्तावेज
Zepto पर डिलीवरी पार्टनर बनने के लिए आपके पास कुछ जरूरी skils होना जरूरी है।
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है।
- आपकी उम्र 18 साल से ऊपर होना चाहिए।
- आवेदक के पास ड्राइविंग लाइसेंस होनाचाहिए ।
- आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए।
- आपके पास एक बाइक होना आवश्यक है।
zypto से पैसा कैसे कमाएं
Zypto पर डेलिवरी करके आप दिन का अच्छा खासा पैसा कमा सकते है zypto डेलिवरी पार्टनर को प्रति ऑर्डर 30 रुपए से 50 रुपए दिया जाता है आप दिन में 1000 रुपए से अधिक पैसा कमा सकते हो।
साथी साथ आपको इंसेंटिव भी दिया जाता है और दीपावली कैसे फंक्शन पर गिफ्ट भी दिया जाता है इसमें ज्वाइन होने के बाद ट्रेनिंग दिए जाता है।
Zypto पार्टनर जितना ज्यादा डिलीवरी करेगा उसको उतना ही पैसा मिलेगा पैसा कमाने की कोई लिमिट नहीं है।
Table of Contents
Zepto का उपयोग कैसे करें
Zepto उपयोग करना एकदम आसान है आप जैसे फ्लिपकार्ट पर आर्डर करते हो वैसे ही zepto पर किराना सामान को ऑर्डर कर सकते हो। आपको जेपटो ऐप ओपन करके sign कर लेना है अपना location डाले और प्रोडक्ट select करके पेमेंट मॉड चुने।
FAQ आपके कुछ सवाल और जवाब
1.Zepto delivery partner id kaise banaye contact number ?
Zepto delivery partner contact number 99449 33670
2.Zepto Delivery boy salary per day ?
Zepto delivery partner per day कि सैलरी 1000 से भी ज्यादा हो सकता है काम करने के ऊपर होता है।