दोस्तों आज मैं आप लोगों को बताने जा रहा हूं Blinkit Delivery Partner Id Kaise Banaye. के बड़े में बारे में यदि आप ब्लैंकेट पर नौकरी करने चाहते है या सोच रहे है तो यहां आर्टिकल आपके लिए है इस ऐप पर डिलीवरी पार्टनर को अच्छा कमिशन मिलता है आज के समय में बहुत सारे ईकॉमर्स ऐप मार्केट में आ गया है लेकिन यहां ऐप हाल ही में ही लॉन्च हुआ है और बहुत ही फेमस हो रहा है।
blinkit के दो प्लैटफॉर्म बाजार में उपलब्ध है डिलीवरी बाय किसी भी प्लैटफॉर्म पर काम कर सकते हैं कुछ दिनों पहले ही ब्लिंकिट ग्रॉसरी ऐप को मार्केट में लाया गया है इस ऐप का है 10 मिनट के अंदर आर्डर किए गए सामानों को आपके घर तक डिलीवर करना है।
Blinkit अप एक मोबाइल एप्लीकेशन है इस पर आप आईडी बनाकर काम करके पैसा कमा सकते है आपको पर आर्डर पर 30रू से 60रु तक डेलिवरी पार्टनर को मिलता है।
आप इस ऐप पर पार्ट टाइम काम भी कर सकते हो टिका 500 से 1000 रुपए कमा सकते हैं यह परती किलोमीटर के अनुसार पैसा देते हैं जितना ज्यादा दूर कस्टमर का सामान डिलीवर करना होता है उसे हिसाब से आपको पैसा भी मिलता है।
दोस्तों यदि आपको blinkit delivery partner id kaise banaye के बारे मैं जानकारी लेना है तो हमारे इस लेख को ध्यान पूर्वक पढ़िए।
साथी साथ आपको देख के अंदर ब्लैंकेट से जुड़ी सभी जानकारी दिया जाएगा जैसे Blinkit kya hai, Blinkit delivery partner id kaise banaye, Blinkit se Paisa kaise kamaye, यह ऐप किन किन शहरो में उपलब्ध है।
Blinkit kya hai
Blinkit एक डिलीवरी और ईकॉमर्स एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से ग्राहकों को ग्रॉसरी सामान, घर का सामान जैसे चीजों को ऑनलाइन ऑर्डर एवं डिलीवर किया जाता है।
आप इस ऐप कि सहायता से घर बैठे किराना सामान ऑर्डर कर सकते है जैसे दूध, फल, सब्जी आदि । Blinkit को अलबिंदर ढींडसा और सौरभ कुमार जी ने 2013 में शुरू किया था। 25 से ज्यादा शहरों में उपलब्ध है। कुछ दिनों पहले ही zomoto के फाउंडर दीपिंदर जी के द्वारा Blinkit के साथ पार्टनरशिप किया गया है ।
App name | Blinkit delivery partner |
available | playstores, app store |
rating | 4.7 ⭐ |
Download | 10 L+ |
official website | https://blinkit.com/partner |
Table of Contents
Blinkit डिलिवरी पार्टनर आईडी कैसे बनाएं?
दोस्त यदि आपको Blinkit delivery partner id बनाना है तो आपको नीचे दिए गए steps को ध्यानपूर्वक पढ़ना होगा।
Step 1: आपके फोन पर ब्लिनकिट ऐप डाउनलोड करके ऐप को चालू कर ले।
Step 2: ऑल परमीशन एलो कर देना है भाषा को चुने और मोबाइल नंबर दर्ज कर OTP डाले।
Step 3: सेलेक्ट व्हीकल मैं आपको स्कूटर, बाइक, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैं किसी एक को चुन लेना है।
Step 4: आपके किसी सिटी में काम कारण चाहते हो उसे सेलेक्ट कर लेना है।
Step 5: आपको verification complete करना होगा। आधार कार्ड या पैन कार्ड से कर सकते है।
Step 6: बैंक की सभी जानकारी दर्ज करके सबमिट पर क्लिक करें।
Step 7: आपको एक खुद का सेल्फी लेकर अपलोड कर देना है।
step 8: आपका आईडी ब्लिंकिट पर सफलतापूर्बक बन जाएगा।
इसे भी पढ़ें > porter delivery partner id kaise banaye। पोर्टर पर आईडी बनाए, पैसा कमाए
Blinkit में जॉब करने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर कार्ड
- बैंक खाता टू कॉपी
- गाड़ी के पेपर
Blinkit में जॉब करने के लिऐ पात्रता
1.आपकी आयु 18 साल से ज्यादा होना जरूरी है
2.आपको जहा काम कारण है बहा कि लोकल लाउंगेज आना जरूरी है।
3.आपके पास व्हीकल होना आवश्यक है।
4.आप 10 बी पास होना जरूरी है।
Blinkit से पैसा कैसे कमाएं
Blinkit से delivery partner काम करके दिन का 600 से लेकर 1000 तक आराम से कमा सकते हैं इस ऐप पर एक डेलिवरी का 40 से 60 के बिच बचता है। इस से पैसा कमाना का कोई लिमिट नहीं है आप जीतना ज्यादा काम करेंगे आपको उतना पैसा मिलेगा।
Blinkit किन किन शहरो में उपलब्ध है
- कोलकाता
- बंगलुरु
- मुंबई
- दिल्ली
- पुणे
- गोवा
- जयपुर
- लखनऊ
- मेरठ
- मोहाली
- नोएडा
Blinkit का विशेषता
1.यदि आप Blinkit में डिलीवरी पार्टनर बन कर काम करना चाहते है तो आपको दुसरे प्लेटफार्म कि तुलना मे अधिक लाभ मिलता है
Payment: इस एप्लीकेशन का सबसे बड़ा फायदा है यह ऐप दुसरे डिलिवरी कम्पनी कि तुलना मे जल्दी पेमेंट करता है सप्ताह के अनुसार पेमेंट होता हैं अब आपको अपने काम के पैसा के लिए महिने इंतजार nhi karna पड़ेगा ऐप के माध्यम से 7 दिन में पेमेंट मिल जाता है।
Insurance: इसमें सबसे बड़ा फायदा है कि ब्लिंकिट डिलिवरी पार्टनर को लाइफ इंश्योरेंस देता है भवन ना करें ऐसा किसी के साथ हो एक्सीडेंट होने पर हॉस्पिटल का खर्चा Blinkit भूगतान करता है।
2.इसके अतिरिक्त लाइफ इंश्योरेंस के साथ हेल्थ इंश्योरेंस भी प्रदान करता है |
3.आपको सभी प्रकार कि दिवाली में बोनस भी दिया जाता है।
4.Blinkit में नौकरी मिलना एकदम आसन है आप पार्ट टाइम भी काम कर सकते हैं।
FAQ
1.Blinkit क्या है?
Blinkit एक डिलीवरी और ईकॉमर्स एप्लीकेशन है जिसके उपयोग से ग्राहकों को ग्रॉसरी सामान, घर का सामान को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है।
2.Blinkit डिलिवरी पार्टनर आईडी कैसे बनता है?
Blinkit ऐप डाउनलोड करके ऐप को चालू करे, ऑल परमीशन Allow कर देना है भाषा को चुने और मोबाइल नंबर दर्ज करे उसके बाद किस वाहन का उपयोग आप करना चाहते हैं। उसके बाद सभी मांगी गई दस्तावेज को अपलोड कर देना है।