आज के समय में कई सारे लोग डिलीवरी बॉय का काम करते हैं बाजार में बहुत सारे कंपनियां है जैसे जोमैटो, जेप्टो, स्विग्गी आदि इस प्रकार Borzo भी एक डिलीवरी प्लेटफार्म है जिस पर डिलीवरी बॉय जॉब कर सकते है दोस्त यदि आप borzo मैं नौकरी करने की सोच रहे हैं और Borzo Delivery Partner Id Kaise Banaye यहां जानना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है। आप हमारे लेख में अंत तक जुड़े रहें हम अपको borzo delivery partner id से संबंधित सभी जानकारी देने की कोशिश करेंगे।
यदि आपके पास कोई काम नहीं है और आप एक पार्ट टाइम और फुल टाइम जॉब ढूंढ रहे हो तो आप सही लेख पर आए हो। आज मैं आपको ऐसे ही एक डिलिवरी जॉब के बारे में बताऊंगा। यहां एक डिलीवरी एप्लिकेशन है जो की दूसरे डिलीवरी जॉब से कई गुना अच्छा है आप अपने मनपसंद तरीके से कम कर सकते हैं और महीने का 20 से 30 हजार रुपए आराम से कमा सकते है इस कंपनी के दो एप्लीकेशन है Borzo Delivery Partner और Borzo Courier Delivery है।
Brozo delivery partner ld बनाने के लिए आपको कोई पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है आपके पास एक बाइक और एक मोबाइल होने आप डिलिवरी पार्टनर बन सकते है। इस लेख में आप जानेंगे कि Bozo क्या है?, Borzo App से पैसा कैसे कमाएं, Borzo App से पैसा कैसे निकाले कि जानकारी दिया जाएगा।
Table of Contents
Borzo क्या है?
Borzo एक डिलीवरी एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से फूड और कोरियर डिलीवरी किया जाता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से ग्राहक अपने सामान को किसी एक स्थान से दूसरे स्थान भेज सकते है साथ ही साथ खाना डिलीवरी का काम भी करता है। Borzo का मलिक mike alexandrovsk है इस कंपनी का वैल्यूएशन $140 है।
App name | Borzo |
Download | 10 lakh |
review | 4.4 ⭐ |
download | click |
app official website | https://borzodelivery.com/in |
इसे भी पढ़ें > Blinkit delivery partner id kaise banaye। पैसा कैसे कमाएं, दस्तावेज
Borzo डिलीवरी पार्टनर आईडी कैसे बनाएं
Borzo डिलीवरी पार्टनर आईडी बनाने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को धनपूर्वक देखे
- प्लेस्टोर चालू करे और borzo ऐप सर्च करें।
- डाउनलोड पर क्लिक करके ऐप ओपन कर ले।
- Welcome पर क्लिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करें।
- Permission allow करे दे।
- आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
- होम पेज के ऊपर रेड ऑप्शन पर क्लिक करें, और मांगी गई जानकारी को भर दे।
- सभी दस्तावेज को अपलोड करें। जैसे कि ड्रायविंग लायसेंस, गाड़ी का कागज, आधार कार्ड आदि।
- I am working पर क्लिक करने ऑर्डर शो होने लगेगा।
Borzo main delivery करने के लिए योग्यता
- आपकी उम्र कम से कम 18 साल के ऊपर होना जरूरी है।
- पास फूड डिलीवरी करने के लिए मोटरसाइकिल स्कूटी होना आवश्यक है।
- आपके पास गाड़ी से संबंधित सभी दस्तावेज होना आवश्यक है।
- आपके पास एक स्मार्टफोन होना आवश्यक है और उसमें इंटरनेट चलना चाहिए।
- आवेदक पास अपना खुद का आधार कार्ड वोटर कार्ड दस्तावेज होना जरूरी है।
- आपके पास अपना बैंक खाता पासबुक आवश्यक है।
Borzo पर आईडी बनाने के लिए आवश्यक दस्ताव
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैक खाता
- लाइसेंस
- सभी दस्तावेज को स्कैन किया जाता है।
Borzo से पैसा कैसे कमाए
Delivery Boy – Borzo पर डिलीवरी और कोरियर करके दिन का बहुत पैसा कमा सकते हैं डिलिवरी पार्टनर को प्रत्येक ऑर्डर पर 40 से 60 रुपए तक दिया जाता है।
night delivery – आपको बता दे फूड डिलीवरी करने वाले पार्टनर को रात में अधिक पैसा मिलता है इसलिए कई सारे स्टूडेंट रात में डिलिवरी करने का काम भी करते हैं अपना पॉकेट मनी निकलती हैं।
long distance delivery – यदि आप लोग डिस्टेंस डिलिवरी करते है तो आपको नोर्मल की तुलना में ज्यादा पैसा मिलता है।
Brozo प्रति ऑर्डर पर 30% से 40% कमिशन लेता है जितना ज्यादा आर्डर प्लेस होगा आपकी कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी और brozo कमीशन भी उतना काम होता जाएगा।
Borzo के फायदे
1. आपको इस प्लेटफार्म पर आसानी से जॉब मिल जाता है कंपटीशन भी बहुत कम है आप आराम से ज्वाइन कर सकते हो।
2. आपका पार्टनर आईडी कुछ भी समय के अंदर बनकर रेडी हो जाता है।
3. आपको हर हफ्ते में काम का पेमेंट मिल जाता है।
4.आपका इंश्योरेंस और आपकी फैमिली का इंश्योरेंस भी कराया जाता है।
5.पार्टनर बनने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं होती है आप अपने मोबाइल से 5 मिनट अंतराल में अपना id खोल सकते हैं
6.आपको फ्री में कंपनी के तरफ से bag और tshart दिया जाता है।
7.आप अपनी गाड़ी नहीं होने पर दूसरे का गाड़ी लेकर भी काम कर सकते हो।
8.आपको काम शुरू करने के लिए और आईडी बनाने के लिए कोई भी पैसे की आवश्यकता नहीं होती है।
9.आप अपने समय के अनुसार काम कर सकते है आपके ऊपर कोई काम का प्रेशर नहीं रहता है।
10.आप अपने अनुसार पार्ट टाइम फुल टाइम दोनों तरीके से कम कर सकते हैं।
Borzo से पैसा कैसे निकाले
- Borzo ऐप चालू करें और प्रोफाइल में चले जाए।
- Wallet balance पर क्लिक करे।
- Withdrawal पर क्लिक करेंने से पहले अपना बैंक खाते जरुर जोड़े।
- आपके खाते पर कुछ समय मैं पैसा आजाएगा।
Borzo Delivery Partner बन कर आप कितना कमा सकते हैं?
Borzo Delivery Partner बनकर दिन का 1000 से लेकर 1500 तक दिन का कमा सकते हैं इसमें आपकी कमाई फिक्स नही होता है आप कितना ज्यादा डिलीवरी करेंगे आपको उसी हिसाब से पैसा मिलेगा। महीने में 30000 से 45000 के बीच कमा सकते हैं।
FAQ
1.Borzo का मलिक कोन है?
borzo एक डिलिवरी कम्पनी है इनका मलिक माइक एलेक्जेंड्रोवस्की है।
2.Borzo App डाउनलोड कैसे करें?
यदि आपको brozo App डाउनलोड करना है तो आपको सीधा प्लेस्टोर पर चला जाना है और बहा पर ऐप का नाम लिख कर सर्च करना है।
3.Borzo कांटेक्ट कैस कर सकते हैं?
यदि आपको डिलिवरी पार्टनर बनने में कोई प्रॉब्लम हो रहा है तो आप
sales.in@borzodelivery.com पर कांटेक्ट कर सकते हैं।