instagram mein password kaise dalen 100% सरल उपाय

Instagram Mein Password Kaise Dalen 100% सरल उपाय

नमस्ते दोस्तों आपका हमारे ब्लॉग moviefanda के ऊपर स्वागत है आज हम आपको Instagram Mein Password Kaise Dalen की संपूर्ण जानकारी देंगे सबसे आसान और सरल भाषा में आज कल मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है सभी के घर में काम से कम एक मोबाइल फोन तो जरूर उपलब्ध है और इंटरनेट का उपयोग भी सभी करते हैं अभी तो jio 5g पूरा देश भर मैं धूम मचा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्त आजकल जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन भी जरूर इंस्टॉल होता है इंस्टाग्राम पूरे विश्व में सबसे ज्यादा चलने वाला social media platform बन चुका है Instagram पूरे विश्व मैं 3th रैंक मैं आता है और इनका active user 2.4 billion है भारत सबसे पहले नंबर पर आता है ।

Instagram को बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर influencer, sportes, video creator, politician और अधिकारी जैसे लोग भी Instagram का उपयोग कर रहे हैं।

Instagram में पासपोर्ट लगाना जरूरी होता है क्योंकि इंस्टाग्राम में हमारे कुछ प्राइवेट फोटो वीडियो और फ्रेंड होते हैं और यहां हम किसी को नहीं दिखाना चाहते हैं उन्हें पर्सनल तोड़ पर रखना चाहते हैं इसलिए instagram par password डालकर रखना पसंद करते है हम नही चाहते कोई हमारा निजी चीज को कोई जाने ।

Instagram क्या है?

Instagram एक मोस्ट पॉपुलर प्लेटफॉर्म बन चुका है इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया फोटो और विडियो शेयरिंग एप्लीकेशन है जो की 2010 में रिलीज किया गया था । इंस्टाग्राम यूजर अपने मोबाइल ऐप के माध्यम से फोटो स्मॉल वीडियो और मैसेज को दुनिया भर में शेयर कर सकते हैं इंस्टाग्राम का नाम सुनते ही हमारे मन में celebrity का फोटो सामने आता है उनके रहन-सहन लाइफस्टाइल सब कुछ अपलोड करते रहते हैं इंस्टाग्राम ऐप को 2012 में meta ने खरीदा था जो की Mark zuckerberg की कंपनी है इंस्टाग्राम की कीमत 100 मिलियन डॉलर से अधिक होने का अनुमान लगाया गया है।Instagram आपको खुद का फोटो, वीडियो को शेयर करके दुनिया को दिखाने का अवसर भी देता है।

instagram mein password kaise dalen (इंस्टाग्राम मैं पासवर्ड कैसे डालें)

instagram में पासवर्ड डालने के लिए आपको इस लेख ध्यान से देखे।

Mobile settings से

मेरे सभी भाई अगर आपको इंस्टाग्राम पर पासवर्ड का उपयोग किए बिना भी आप इस पर लॉक लगा सकते हो। नीचे दिए गए बिंदु को ध्यान से परे

1. Setting :- सबसे पहले अपने मोबाइल सेटिंग को ऑन करे। Search में क्लिक करे और लिखें security.

2. security:- सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए। उसके बाद applock पर क्लिक।

3. Applock:- एप्लॉक पर आने के बाद अपना screen password या fingerprint डाले।

4. App select:– Instagram ऐप को सेलेक्ट करे। दूसरा ऐप पर भी पासवर्ड लगा सकते हैं।

Note – बहुत सारे फोन में applock ऑप्शन नहीं होता है यदि आपको app lock लगाना है तो playstore से app download करके भी लगा सकते है। यहा आसान है नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान से देखे।

Example – do mobile app locker

  • Do mobile app lock को instal करके app को चालु करे
  • सबसे पहले पैटर्न को लगाए
  • पैटर्न को कन्फर्म करे
  • Instagram par lock का option आएगा उस पर क्लीक करे

Instagram password कैसे हटाएं

Instagram password kaise hatay नमस्ते दोस्तो आपको यदि आपने इंस्टाग्राम पासवर्ड को हटाना है तो आप आसानी से इसको हटा पाओगे क्योंकि मैं आपको अच्छे से गाइड करूंगा। नीचे दिए गए निम्नलिखित बातों को आप ध्यान से देखिएगा आपको समझ में आ जाएगा।

1.आपको अपने मोबाइल सेटिंग में वापस जाना होगा सबसे पहले सर्च बार पर क्लिक करें और सर्च करें सिक्योरिटी।

2.सिक्योरिटी के ऑप्शन पर क्लिक करें आपको ऐप लॉक का ऑप्शन साफ नजर आएगा इस पर क्लिक करें।

3.अपने मोबाइल स्क्रीन लॉक पासवर्ड को ऐप लॉक पर डालें और लॉक खोलने के बाद लॉक को बंद कर दे

इसे भी पढ़े > snapchat par lock kaise lagaye

Instagram password कैसे लगाएं

दोस्तों यदि आपको अपने इंस्टाग्राम में पासपोर्ट लगाना है तो नीचे दिए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक पढ़िए 

1.एकदम पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और ऐप लॉक लिख कर सर्च करना है।

2.आपके सामने बहुत सारा अप दिखाई देगा उसमें से किसी एक को डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले। 

3.सभी app permission allow कर देना है।

4.उसके बाद दो ऑप्शन दिखाई देगा नंबर पिन और पैटन से लॉक किसी एक को चुन लेना है।

5.मनपसंद पासपोर्ट बनाकर सेट कर देना है।

FAQ आपके कुछ सवाल और जवाब

1.Instagram ka lock kaise tutega?

इंस्टाग्राम लॉक को आप आसानी से मोबाइल सेटिंग में जाकर ऐप लॉक को बंद कर सकते हो। या ऐप लॉक एप्लीकेशन को डिसएबल कर सकते हो।

2.Instagram best lock app?

आप अपने इंस्टाग्राम को लॉक करने के लिए प्लेस्टोर से do mobile app lock का इस्तेमाल कर सकते हो यहां बहुत ही अच्छा और इजी एप्लीकेशन है।

3.App lock main finger print kaise lagae?

ऐप लोक में फिंगरप्रिंट लगाने के लिए आपके मोबाइल सेटिंग में जाकर फिंगरप्रिंट के ऑप्शन को ऑन कर देना है और अप में भी सेटिंग को ऑन करना है।

4.Instagram me lock kaise lagaye?

आप इंस्टाग्राम में 2 मिनट में लॉक लगा सकते हो सबसे पहले मोबाइल सेटिंग में जाए और ऐप लॉक को ओपन कर ले।

5.App lock kya hai?

ऐप लॉक एप्लीकेशन है जो की ऐप्स और फोटो वीडियो को गोपनिय रखने में मदद करता है।

1 thought on “Instagram Mein Password Kaise Dalen 100% सरल उपाय”

  1. Pingback: snapchat par lock kaise lagaye 110% आसान भाषा में - moviefanda.co.in

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top