Flipkart Se Bank Account Kaise Delete Kare

फ्लिपकार्ट से बैंक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

यदि आप एक फ्लिपकार्ट यूजर है और आप फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं तो अपने कभी न कभी कुछ आर्डर किए हुए सामान को वापस जरूर करते होंगे। वापस किए हुए आर्डर का पैसा आपके बैंक अकाउंट पर जमा होता है यदि आपको अपना बैंक खाता फ्लिप्कार्ट से हटाना हैं तो आप सही लेख पर आए हैं आपको इस लेख के माध्यम से Flipkart Se Bank Account Kaise Delete Kare से जुड़ी जानकारी देने वाले हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

दोस्तों फ्लिपकार्ट एक ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट है जिस पर आप ऑनलाइन घर बैठकर ऑर्डर कर सकते हैं flipkart के माध्यम से आप विभिन्न कैटेगरी के सामान को घर बैठकर खरीद सकते हैं आपको केवल अपने मोबाइल के द्वारा फ्लिपकार्ट के शॉपिंग वेबसाइट पर जाना होता है 

इस लेख के माध्यम से आप Flipkart क्या है, Flipkart पर बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें के बारे मे जानकारी मिलेगा।

Flipkart App क्या है 

फ्लिपकार्ट एक ऑनलाइन शॉपिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट है इसमें सभी प्रकार के घरेलू वस्तुएं मिलती है फ्लिपकार्ट पूरे भारत देश का नंबर ओन ई-कॉमर्स कंपनी है यह पर कम दम पर अच्छा क्वालिटी का सामान मिलता है यह एप्लीकेशन पर शॉपिंग करना बहुत आसान है कोई भी व्यक्ति शॉपिंग कर सकता है आपको बहुत सारे कैटिगरी देखने के लिए मिलता है आप अपने अनुसार  देखकर कर शॉपिंग कर सकते हैं अनुसार प्राइस कैटिगरी सेट कर सकते हैं 

फ्लिपकार्ट सुरक्षित और भरोसेमंद ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी भी है आपको रिटर्न किए हुए सामान का पैसा भी जल्दी मिल जाता है सभी भाई फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करिए और मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने के लिए योगदान दीजिए। 


एप्लीकेशन नाम
Flipkart
रेटिंग 4.3 ⭐
कुल डॉउनलोड 50 cr+
Official websitehttps://www.flipkart.com/

पैसा कमाने से संबंधित ये आर्टिकल भी पढ़ सकते हैं

Blinkit delivery partner id kaise banaye

Flipkart App पर बैंक अकाउंट डिलीट कैसे करें?

दोस्तों यदि आप flipkart पर शोपिंग करते है और आप कुछ आर्डर किए हुए सामान को वापस भी करते होंगे। वापस किए हुए आर्डर का पैसा आपके बैंक अकाउंट में आता होगा। लेकिन किसी कारण आपका बैंक खाता बंद हो गया है और आप बैंक अकाउंट को डिलीट करके नैया खाता खोलना चाहते हैं तो हमारे लेख को नीचे तक पढ़िए।

Step 1:Flipkart ऐप डाऊनलोड करें।

Step 2:मोबाइल नंबर दर्ज करें सेंड OTP पर क्लीक करे।

Step 3:आप होम पेज पर चले आएंगे।

Step 4:scane & pay का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करें।

Step 5:आप निचे आएंगे तो आपको  my upi पर क्लिक कराना होगा।

Step 6:आपको सीधा निचे चले आना है आपको other settings दिखाए देगा। payment method पर क्लिक करें।

Step 7:आपने जो भी बैंक खाता पहले जोड़े थे आपको दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।

Step 8:आपके सामने remove account का ऑप्शन दिखाई देगा।

Step 9:उस पर क्लिक करके yes, remove पर tap करे। आपका बैंक अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जाएगा। 

Flipkart App पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े?

दोस्तो यदि आप Flipkart App का उपयोग करते हैं और अपने हाल ही में कुछ आर्डर को रिटर्न किया है तो अपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जाता है इसलिए आपको बैंक अकाउंट को फ्लिपकार्ट के साथ जोड़कर रखना आवश्यक है सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंतिम तक पढ़िए।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर फ्लिपकार्ट ऐप खोलें। अकाउंट में जाकर लॉग इन कर लेना है।
  • आपको ऐप के होम पेज पर स्क्रीन के निचे बाएँ कोने में स्थित मेनू आइकन पर क्लिक करना है। My account पर क्लिक करें।
  • फिर सामने फ्लिपकार्ट में बैंक खाता जोड़ें लिखा हुआ होगा। उस पर क्लिक करें।
  • आपको बैंकों की सूची दिखाए देगा। सूची में से अपना बैंक चुनें लेना है।
  • बैंक खाता कि जानकारी जैसे खाता संख्या, अकाउंट, नंबर, IFSC कोड, खाताधारक का नाम लिख कर दर्ज करना होता है।
  • इसके बाद आपको निचे save पर क्लिक कर देना है।
  • आप अपना UPI ID भी ऐड कर सकतें है इसके लिए नीचे UPI ID के आप्शन दर्ज कर देना है और सब्मिट पर क्लिक करके अपका प्रॉसेस हो जाएगा।

निष्कर्ष 

आपको हमने इस लेख के माध्यम से फ्लिपकार्ट पर बैंक अकाउंट कैसे डिलीट करें की संपूर्ण जानकारी दिया है यदि आपको हमसे और भी कुछ सवाल पूछना है तो आप सीधा कमेंट कर सकते हैं और हमारे व्हाट्सएप, ईमेल पर कांटेक्ट भी कर सकते है। यदि आपको किसी भी ऐप से संबंधित जानकारी चाहिए होगा तो आप हमको कमेंट बॉक्स पर मैसेज कर सकते हैं आपको पूरी जानकारी दिया जाएगा।

FAQ

1.क्या फ्लिपकार्ट को बैंक डिटेल देना सेफ है?

आपको पता ही होगा फ्लिपकार्ट देश का नंबर 1 ई-कॉमर्स कंपनी है और यहां पर आपका इनफॉरमेशन बहुत गोपनीय रखा जाता है फ्लिपकार्ट हाई क्वालिटी सिक्योर सर्वर यूज करता है आपका बैंक डिटेल फ्लिपकार्ट पर सेफ रहता है।

2.क्या फ्लिपकार्ट में UPI पेमेंट सेफ है?

दोस्तों फ्लिपकार्ट एक सुरक्षित एप्लीकेशन है इस पर आपका डाटा सुरक्षित रहता है आपको बता दूं कि फ्लिपकार्ट में UPI पेमेंट एकदम सेफ है।

3.Flipkart App से बैंक अकाउंट जोड़ने पर क्या होगा?

Flipkart App पर बैंक अकाउंट जोड़ने पर यूजर द्वार रिटर्न किया गया आर्डर का पैसा बैक खाता में जमा होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top