Snapchat Par Lock Kaise Lagaye: आज इस लेख में सबसे आसान और सरल भाषा में स्नैपचैट से जुड़ी जानकारी देना वाले हैं आज कल मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है इन दिनो snapchat का उपयोग बहुत लोग करते हैं। दोस्त आजकल जिसके पास स्मार्टफोन है उसके पास इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन इंस्टॉल जरूर होता है।
अधिकतर लड़कियों द्वारा इस एप्लीकेशन का उपयोग किया जाता क्योंकि यह photography के लिए फेमस है इनमे बहुत सारे फ़िल्टर उपलब्ध है। अपको बता दूं कि स्नैपचैट का उपयोग ज़्यादातर फोटो खींचने के लिए किया जाता है ऐसे में हर कोई व्यक्ति अपनी पर्सनल फोटो को किसी दूसरे के साथ दिखाना नहीं चाहता। तो snapchat में लॉक लगाना अति आवश्यक बन जाता है।
Snapchat क्या है?
Snapchat एक मोस्ट पॉपुलर ऐप बन गया जो अधिकतर फोटो वीडियो, रेल्स देखने और संदेशों को भेजने के लिए किया जाता है snapchat के उपयोग अच्छा विकल्प बन गया है फोटो और टेक्स्ट को जोड़कर दोस्तो को शेयर करने का मौका मिलता है।
स्नैपचैट यूजर मोबाइल में सेव कांटैक्ट को भी अपने स्नैपचैट अकाउंट के साथ जोड़ सकते है। नए दोस्तो के साथ चैटिंग, फोटो-विडियो सांझा कर सकते है। स्नैपचैट में शेयर की फोटो, विडियो और टेक्स्ट एक निश्चित समय के पश्चात ऑटोमैटिक डिलीट हो जाते है।
Snapchat एक अनोखा फीचर Snap भेजने और Streak बनाने का है। साथ ही अलग अलग फ़िल्टर के साथ फोटो और विडियो शूट करने का लाभ प्रदान करता जो इसे ओर अधिक लोकप्रिय बनाता है।
Table of Contents
snapchat पर lock कैसे लगाएं
स्नैपचैट पर लॉक लगाने के लिए नीचे दिए गए बिंदुओं को ध्यान पूर्वक पढ़िए।
Step 1: सबसे पहले अपने फोन को अच्छा से चैक करे फोन में app lock है या नही है।
Step 2: App lock चालू करे, Lock Screen Password डाले
Step 3: अब आपको Turn On Par Click करके एक मनपसंद Password डाले।
step 4: उसके बाद आप snapchat चुने।
step 5: इसके बाद आपके पास और कई सारे ऐप में Password लगाने का ऑप्शन खुल जाता है।
Note- बहुत सारे फोन में ऐप लॉक का ऑप्शन नहीं होता है यदि आपको लॉक लगाना है तो आप प्लेस्टोर से जाकर अप डाउनलोड करके ऐप लॉक लगा सकते हो।
Playstore से डॉउनलोड करके पासवर्ड लगा सकते हैं
1.सबसे पहले Playstore app खोले सर्च बार पर क्लिक करे और सर्च करे app lock को डाउनलोड करे
2.permision दे ऐप को
2. अप्लॉक ऐप पर पासवर्ड डाले।
3. AppLock के अन्दर turn on par click kare
4. Save का बटन दबाएं
Snapchat से Lock कैसे हटाएं
स्नैपचैट पर लॉक कैसे हटाए यदि आपको स्नैपचैट लॉक को हटाना है तो आप आसानी से इसको हटा पाएंगे क्योंकि मैं आपको अच्छी तरह से गाइड करूंगा।
1. अपने मोबाइल सेटिंग में जाए और सर्च बर पर क्लिक करें और सर्च करें ऐप
2. ऐप लॉक को क्लिक करें और अपना गोपनीय पासपोर्ट डालें
3. पासपोर्ट कंफर्म होने के बाद लॉक को बंद कर दे।
- इसे भी पढ़े –Instagram mein password kaise dalen 100% सरल उपाय
निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया हूं कि आप किस प्रकार snapchat par lock kaise lagaye. यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा। अगर आपको Snapchat के बारे में यह जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और अगर आपको इससे सम्बंधित कोई भी सवाल है तो हमे कमेंट करे।
FAQ आपके कुछ सवाल और जवाब
1.Snapchat में लॉक कैसे लगाए?
यदि आपको स्नैपचैट पर लॉक लगाना है और आपको नही पता कि लॉक कैसे लगाएं। सबसे पहले मोबाईल सेटिंग पर जाए ऐप लॉक सर्च करके स्क्रीन पासवर्ड डाले लॉक का ऑप्शन चालू करे।
2.Snapchat लॉक भूल जाए तो क्या करें?
यदि आपने अपना इंस्टाग्राम ऐप लॉक का पासवर्ड भूल गई है आपको सबसे पहले मोबाइल सेटिंग पर चले जाना है और सर्च करना है ऐप लॉक उसके बाद अंदर जाने के पश्चात फिंगरप्रिंट से ऐप लोक को बंद कर दे। यदि आपने स्नैपचैट पर लॉक किसी दूसरे थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से लगाया है तो आपको टेंशन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है आप सीधा उसे ऐप को अनइनस्टॉल कर देना है।
3.Snapchat का लॉक लगना आवश्यक क्यों है?
स्नैपचैट पर ऐप लॉक लगा सकते हैं बहुत सारे यूजर स्नैपचैट पर लॉक लगाकर यूज करते हैं क्योंकि यह एक फोटो वीडियो बनाने वाला एप्लीकेशन है।